Posts

एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 86 हजार से अधिक मामले

Image
 देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिनों-दिन हो रही वृद्धि के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार संक्रमण के 86 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 70 हजार से अधिक लोगों के स्वस्थ होने के कारण सक्रिय मामले 21.04 प्रतिशत पर आ गये।   केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 86,432 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 40,23,179 हो गया। देश में पिछले तीन दिन से लगातार संक्रमितों की संख्या 83 हजार से ऊपर रही है। बुधवार को संक्रमण के 83,883 और गुरुवार को 83,341 मामले सामने आये।   वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 70,072 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 31,07,223 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 15,271 बढ़कर 8,46,395 हो गये हैं। देश के केवल 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है।इस अवधि में 1,089 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या

अफगानिस्तान में बम रख रहे छह तालिबानियों की विस्फोट से मौत

Image
अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सेना की 203वीं ‘तंदार’ कोर ने शनिवार को कहा है कि पक्तियां और पाकतिका प्रांतों में सड़क किनारे बम लगाकर दो अलग-अलग जगह विस्फोट करने का प्रयास कर रहे छह तालिबानी विद्राहियों की मौत हो गई है। कोर ने यहां जारी एक बयान में कहा, “ पिछली देर रात तालिबानी विद्रोही गजनी इलाके के पाक्तियां प्रात के अहमद खेल जिले में सड़क किनारे बम लगा रहे थे। इस दौरान बम विस्फोट होने से चार विद्रोहियों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस तरह दूसरी घटना में पाकतिका प्रांत के खोसामंड जिले में भी हुई जहां सड़क किनारे बम लगा रहे विस्फोट की चपेट में आने से दो तालिबानी विद्रोहियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के लिये बनायी जाय विशेष कार्ययोजना: योगी

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को गौतमबुद्ध नगर तथा गाजियाबाद के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि दोनों जिलों में संक्रमण को नियंत्रित करने तथा उपचार व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। श्री योगी ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में संक्रमण को रोकने तथा उपचार व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये एक विशेष कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता है। गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम भेजी जाए, जो वहां कैम्प करे। यह टीम कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को बेहतर करते हुए संक्रमित रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के सभी उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने बुलन्दशहर में भी इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम को भेजे जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी चिकित्सालयों में भी ट्रूनैट मशीन क्रियाशील रखने के लिये स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किये जाय। आरटीपीसीआर जांच विधि से ट

महात्मा गांधी एवं सोनिया के खिलाफ टिप्पणी पर मुदकमा दर्ज

Image
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ फेसबुक पर कथित अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में राजस्थान के अजमेर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।   क्रिश्चियनगंज थाना अधिकारी दिनेश कुमावत के अनुसार अजमेर शहर कांग्रेस के आईटी सेल, युवा एवं महिला कांग्रेस की ओर से गत तीन जून को रिपोर्ट दी गई कि दो जून को गौरव शर्मा नाम के युवक ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें महात्मा गांधी तथा श्रीमती गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां थी। इन टिप्पणियों से कांग्रेस के लोगों में व्यापक रोष है।   पुलिस ने इस आधार पर मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 504 एवं 509 में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है।

बक्सर में कार पर लदी 12 कार्टन विदेशी शराब बरामद

Image
बिहार में बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के परसिया गांव के निकट से उत्पाद विभाग की टीम ने आज कार पर लदी 12 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि कुल्हड़िया में शराब की खेप लायी जा रही है। इसी आधार पर परसिया गांव के निकट दलसागर-कुल्हड़िया पथ पर घेराबंदी की गयी। इस दौरान एक कार को आते देखा गया। पुलिस ने जब कार का पीछा किया तब कार चालक परसिया गांव के निकट वाहन छोड़कर फरार हो गया। श्री कुमार ने बताया कि कार की तलाशी के दौरान 12 कार्टन में रखी गयी 576 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर पुलिस तस्कर की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

चीन : 24 घंटे में कोरोना के चार नये मामले

Image
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के केंद्र चीन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के चार नये मामले दर्ज किये गये हैं, लेकिन इस दौरान इसके कारण यहां किसी की मौत नहीं हुई है।   चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि ये सभी मामले जिलिन प्रांत में दर्ज किये गये हैं। आयोग ने बताया कि अधिकारियों ने 11 ऐसे नये मामले दर्ज किये हैं जिनमें कोई लक्षण नजर नहीं आया था।   आयोग ने कहा, “राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग को देश के 31 प्रांतों से अब तक लगभग 82933 पुष्ट मामलों की जानकारी मिली है। इनमें से 11 लोग नाजुक स्थिति में हैं, 4633 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 78209 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।”

ट्रंप ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन देने के लिये भारत को कहा धन्यवाद

वाशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के इलाज में इस्तेमाल किये जाने वाले हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के अमेरिका को भेजने की मंजूरी के लिये भारत के प्रति आभार प्रकट किया है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “चुनौतीपूर्ण समय में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की जरूरत होती है। हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर फैसले के लिए भारत और भारत के लोगों का धन्यवाद। इसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद के मजबूत नेतृत्व का धन्यवाद जिन्होंने न केवल भारत की बल्कि पूरे मानवता की मदद की।” श्री ट्रंप की ओर से दवा के लिये लगातार मांगी जा रही मदद के कुछ ही घंटे बाद भारत सरकार ने मंगलवार को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात से आंशिक प्रतिबंध हटाने की घोषणा की थी। भारत ने मार्च में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह दवा संभावित एंटी-वायरल एजेंट और अन्य जेनेरिक दवाओं के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है।